पहचान

पहचान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - पहिचान

पहचान के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परिचय, जानकारी

सकर्मक क्रिया

  • जानना, पहचानना

पहचान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • acquaintance
  • familiarity
  • recognition
  • identification
  • identity
  • identification mark

पहचान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पहचानने की क्रिया या भाव, यह ज्ञान कि यह वही व्यक्ति या वस्तु विशेष है जिसे मैं पहले से जानता हूँ, देखने पर यह जान लेने की क्रिया या भाव कि यह अमुक व्यक्ति या वस्तु है

    उदाहरण
    . गवाह मुलज़िमों की पहचान न कर सका। . उसे मूँग और मसूर की पहचान नहीं है।

  • भेद या विवेक करने की क्रिया या भाव, किसी के गुण, मूल्य या योग्यता जानने की क्रिया या भाव, परख

    उदाहरण
    . जवाहरात की पहचान जौहरी कर सकता है। . तुम भले-बुरे की पहचान नहीं कर सकते।

  • किसी वस्तु से संबंध रखने वाली ऐसी बातें जिनकी सहायता से वह अन्य वस्तुओं से अलग की जा सके, किसी वस्तु की विशेषता प्रकट करने वाली बातें, पहचानने की सामग्री, भेदक अभिलक्षण, चिन्ह, लक्षण, निशानी

    उदाहरण
    . अगर वह क़मीज़ तुम्हारी है, तो इसकी कोई पहचान बताओ। . मुझे उनके मकान की पहचान बताओ तो मैं वहाँ जा सकता हूँ।

  • पहचानने की शक्ति या वृत्ति, अंतर या भेद समझने की शक्ति, एक वस्तु को दूसरी वस्तु अथवा वस्तुओं से पृथक् करने की योग्यता, किसी वस्तु का गुण, मूल्य अथवा योग्यता समझने की शक्ति, विवेक, तमीज़

    उदाहरण
    . तुममें खोटे-खरे की पहचान नहीं है। . तुममें आदमी की पहचान नहीं हैं।

  • जान-पहचान, परिचय

    उदाहरण
    . तुम्हारी पहचान का कोई आदमी हो तो उससे मिलो। . हमारी और उनकी पहचान बिल्कुल नई है।

  • वह जो किसी समष्टि के प्रतिनिधि के रूप में और उसकी सब बातों का सूचक या प्रतिनिधि हो, निश्चित पहचान का चिन्ह

    उदाहरण
    . हर राष्ट्र, राज्य या संस्था का अपना विशेष प्रतीक होता है।

पहचान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पहचान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परिचय, लक्षण

पहचान के अवधी अर्थ

पहिचान

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परिचय

पहचान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पहचानने की क्रिया या भाव
  • निशान, चिन्ह
  • परखने की शक्ति
  • विवेक

पहचान के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जानकारी, परिचय
  • प्रमाण, निशानी, लक्षण
  • किसी व्यक्ति अथवा वस्तु को औरों से अलग करने वाला विशेष चिन्ह, गुण, आकृति आदि
  • जानने या समझने की शक्ति या वृत्ति, भेद या अंतर समझ सकने की शक्ति, विवेक
  • ज़मानतदार
  • दस्तावेज़ में दोनों पक्षों (विक्रेता और क्रेता) की जानकारी

पहचान के मैथिली अर्थ

पहिचान

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जान-पहचान, परिचय
  • अस्मिता

Noun, Feminine

  • acquaintance; recognition
  • identity

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा