pahchaan.naa meaning in hindi

पहचानना

पहचानना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - पहिचानना

पहचानना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु या व्यक्ति को देखते ही जान लेना कि यह कौन व्यक्ति या क्या वस्तु है, यह ज्ञान करना कि यह वही वस्तु या व्यक्ति विशेष है जिसे मैं पहले से जानता हूँ, चीन्हना

    उदाहरण
    . बहुत दिनों पीछे मिलने पर भी उसने मुझे पहचान किया। . पहचानो तो यह कौन फल है?

  • वस्तु या व्यक्ति के स्वरूप को इस प्रकार जानना कि वह जब कभी इंद्रियगोचर हो तो इस बात का निश्चय हो सके कि वह कौन अथवा क्या है, किसी वस्तु की शरीराकृति, रूप रंग अथवा शक्ल सूरत से परिचित होना

    उदाहरण
    . मैं उन्हें चार बरस से पहचानता हूँ। . तुम इनका मकान पहचानते हो, तो चलकर बता न दो।

  • एक वस्तु का दूसरी वस्तु अथवा वस्तुओं से भेद करना, अंतर समझना या करना, बिलगाना, विवेक करना, तमीज़ करना

    उदाहरण
    . असल और नकल को पहचानना जरा टेढ़ा काम है।

  • किसी वस्तु का गुण या दोष जानना, किसी की योग्यता या विशेषता से अभिज्ञ होना, किसी व्यक्ति के स्वभाव अथवा चरित्र की विशेषता को जानना

    उदाहरण
    . तुम्हारा उसका इतने दिनों तक साथ रहा, लेकिन तुम उन्हें पहचान न सक।

  • ज्ञानेंद्रियों से बोध होना

    उदाहरण
    . अंधी महिला ने आवाज से ही अपने बेटे को पहचाना ।

  • चिन्हित करना

    उदाहरण
    . इस जगह को अच्छी तरह पहचानना होगा।

पहचानना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पहचानना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to recognize
  • to distinguish, to discriminate
  • to identify

अन्य भारतीय भाषाओं में पहचानना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पछानणा - ਪਛਾਨਣਾ

गुजराती अर्थ :

पिछाण - પિછાણ

ओळखावुं - ઓળખાવું

परिचित होवुं - પરિચિત હોવું

उर्दू अर्थ :

पहचानना - پہچاننا

शनाख़्त करना - شناخت کرنا

कोंकणी अर्थ :

वळखप

जाणप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा