pahiyaa meaning in awadhi

पहिया

पहिया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पहिया के अवधी अर्थ

  • पहिया

पहिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाड़ी, इंजन अथवा अन्य किसी कल में लगा हुआ लकड़ी या लोहे का वह चक्कर जो अपनी धुरी पर घूमता है और जिसके घूमने पर गाड़ी या कल भी चलती है , गाड़ी या कल में वह चक्राकार भाग जो गाड़ी या कल के चलने में घूमता है , चक्का , चक्र

    उदाहरण
    . भीगे पहिया मेह में रथ ही देत बताय । नीर भरे बदराम पै अब पहुँचे हम आय ।

  • किसी कल का वह चक्राकार भाग जो धुरी पर घूमता है, एवं जिसके घूमने से समस्त कल को गति नहीं मिलती किंतु उसके अंश विशेष अथवा उससे संबद्ध अन्य वस्तु या वस्तुओं को मिलती है , चक्कर

    विशेष
    . यद्यपि धुरी पर घूमनेवाले प्रत्येक चक्र को पहिया कहना उचित होगा तथापि बोलचाल में किसी चलनेवाली चीज अथवा गाड़ी के जमीन से लगे हुए चक्र को ही पहिया कहते हैं । घड़ी के पहिए और प्रेस या मिल के इंजन के पहिए आदि को, जिनसे सारी कल को नहीं, उसके भागविशेष अथवा उससे संबंद्ध अन्य वस्तुओं को गति मिलती है, साधारणतः चक्का कहने की चाल है । पहिया कल का अधिक महत्वपूर्ण अंग है । उसका उपयोग केवल गति देने में ही नहीं होता, गति का घटाना बढ़ाना, एक प्रकार की गति से दूसरे प्रकार की गति उत्पन्न करना, आदि कार्य भी उससे लिए जाति हैं । पुट्टी आरा, बेलन, आवन, धुरा, खोपड़ा, तितुला, लाग, हाल आदि गाड़ी के पहिए के खास खास पुर्जें हैं । इन सबके संयोग से यह बनता और काम करता है । इनके विवरण मूल शब्दों में देखो ।

अन्य भारतीय भाषाओं में पहिया के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

पहिया - پہیا

चर्ख़ी - چرخی

पंजाबी अर्थ :

पहीआ - ਪਹੀਆ

गुजराती अर्थ :

पैडुं - પૈડું

चक्र - ચક્ર

कोंकणी अर्थ :

चाक

चक्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा