pahluu dabaanaa meaning in hindi

पहलू दबाना

पहलू दबाना के अर्थ :

पहलू दबाना के हिंदी अर्थ

  • आक्रमणकारी सेना का विपक्षी की सेना अथवा नगर के एक ओर बराबर में पहुँच जाना जा, अपनी सेना को बढ़ाते हुए विपक्ष की सेना के या नगर के दाहिने अथवा बाएँ पहुँच जाना, शत्रु की सेना या नगर पर एक ओर से आक्रमण कर देना

    उदाहरण
    . सायंकाल से कुछ पहले ही उसने शाही फ़ौज का पहलू जा दबाया।

  • अपनी सेना के एक पहलू को कुछ पीछे रखते और दूसरे को आगे करते हुए चढ़ाई में आगे बढ़ना, एक पहलू को दबाते और दूसरे को उभारते हुए आगे बढ़ना

पहलू दबाना के अँग्रेज़ी अर्थ

  • to exert pressure on the flank

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा