पहरा

पहरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पहरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a guard
  • watch

पहरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर रखने का फल , आ जाने का शुभ या अशुभ प्रभाव , पौर , जैसे,—बहू का पहरा अच्छा नहीं है, जब से आई है एक न एक आफत लगी रहती है (स्त्रियाँ)
  • किसी वस्तु या व्यक्ति के आस पास एक या अधिक आदमियों का यह देखते रहने के लिये बैठना (अथवा बैठाया जाना) कि वह निर्दिष्ट स्थान से हटने वा भागने न पावे , रक्षकनियुक्ति , रक्षा अथवा निगह- बानी का प्रबंध , चौकी , यौ॰—पहरा , चौकी
  • किसी व्यक्ति या वस्तु के संबंध में यह देखते रहने की क्रिया कि वह निर्दिष्ट स्थान से हट न सके , निर्दिष्ट स्थान में किसी विशेष वस्तु या व्यक्ति की रक्षा करने का कार्य , रखवाली , हिफाजत , निगहबानी
  • उतना समय जितने में एक रक्षक अथवा रक्षकदल को रक्षाकार्य करना पड़ता है , एक पहरेदार या पहरेदारों के एक दल का कार्यकाल , तैनाती , नियुक्ति , जैसे,—अपने पहरे भर जाग लो फिर जो आएगा वह चाहे जैसा करे

    विशेष
    . एक व्यक्ति अथवा एक रक्षकदल की नियुक्ति पहले एक पहर के लिये होती थी । उसके बाद दूसरे व्यक्ति या दल की नियुक्ति होती थी और पहले को छुट्टी मिलती थी । उपर्युक्त प्रबंध, कार्य और कार्यकाल की, 'पहरा' संज्ञा होने का यही कारण जान पड़ता है ।

  • वे रक्षक या चौकीदार जो एक समय में काम कर रहे हों , एक साथ काम करते हुए चौकीदार , रक्षकदल , गारद , (क्व॰) , जैसे,—(क) पहरा खड़ा है , (ख) पहरा आ रह है
  • चौकीदार का गश्त या फेरा , रात में निश्चित समय पर रक्षक का चक्कर या भ्रमण , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
  • चौकीदार की आवाज फेरे में चौकीदार का सोतों को साव- धान करने के लिये कोई वाक्य बार बार उच्च स्वर में कहना जैसे,—आज क्या बात है जो अबतक पहरा सुनाई न दिया ?
  • पहरे में रहने की स्थिति , किसी मनुष्य की ऐसी स्थिति जिसमें उसके इर्द गिर्द रक्षक या सिपाही तैनात हों , हिरासत , हवालात , नजरबंदी
  • —पहरे में देना = हिरासत में देना , हवालात भेजना , नजरबंद कराना , पहरे में रखना = हिरासत में रखना , हवालात में रखना , नजरबंद रखना , पहरे में होना = हिरासत में होना , नजरबंद होना , हवालात में होना , जैसे,—आज चार रोज से वे बराबर पहरे में हैं
  • समय , युग , जमाना

    उदाहरण
    . कहें कबीर सुनो भाई साधो ऐसा पहरा आवेगा । बहन भांजी कोई न पूछे साली न्योत जिमावेगा ।

पहरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पहरा से संबंधित मुहावरे

  • अच्छा पहरा

    ऐसा पहरा जिसमें आरंभ किया हुआ कार्य शीघ्र पूरा हो जाए

  • पहरा देना

    किसी वस्तु की देख-रेख करना, रखवाली करना, निगहबानी करना, चौकी देना

  • पहरा पड़ना

    रक्षक बैठा रहना, संतरी या चौकीदार का किसी स्थान पर खड़ा रहना, रक्षा का प्रबंध रहना

  • पहरा बदलना

    नए रक्षक या रक्षकों को नियुक्ति करना, नए नियुक्त करके पुरानों को छुट्टी देना, रक्षक बदलना

पहरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पहरा

पहरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी व्यक्ति या वस्तु को उसी रूप में बनाये रखने के लिए एक या अनेक व्यक्तियों को निगरानी के लिए नियुक्त होना 2. चौकी. 3. रक्षकदल. 4. गश्त के समय की बोली. 5. हिरासत

पहरा के ब्रज अर्थ

पहिरा

पुल्लिंग

  • रखवाली , चौकीदारी

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • पहनाना

पहरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रखवाली, चौकसी; रखवाली के लिए तैनात व्यक्ति या दल; गारद; गारद का चक्कर; पहरेदार की आवाज; समय; जमाना यथा: दिन पहरा, फसल अगोरने का काम; रक्षा करने अथवा निगाह रखने का प्रबंध

पहरा के मैथिली अर्थ

पहरी, पहरिआ, पहरुआ, पहरू

संज्ञा

  • चौकी

  • पहरा कएनिहार, रक्षक

  • पहरा कएनिहार, रक्षक

  • पहरा कएनिहार, रक्षक

  • पहरा कएनिहार, रक्षक

Noun

  • watch.

  • watchman, guard.

  • watchman, guard.

  • watchman, guard.

  • watchman, guard.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा