पहुँची

पहुँची के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पहुँची के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कलाई या पहुँचा पर पहनने का एक जेवर

पहुँची के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a wrist-ornament (worn by women)

पहुँची के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ की कलाई पर पहनने का एक आभूषण जिसमें बहुत से गोल या कँगूरेदार दाने कई पंक्तियों में गूँथे हुए होते हैं

    उदाहरण
    . शीला ने आभूषण की दुकान से एक सोने की पहुँची ख़रीदी। . पग नुपुर औ पहुँची कर कंजन, मंजु बनी मनिमाल हिए, नव नील कलेवर पीत झँगा झलकैं पुलकैं नृप गोद लिए।

  • युद्ध काल में कलाई पर उसकी रक्षा के लिए, पहनने का लोहे का एक प्रकार का आवरण

    उदाहरण
    . सजे सनाहट पहुँची टोपा। लोहसार पहिरे सब ओपा।

पहुँची के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पहुँची के अवधी अर्थ

  • ऐसे भाग पर पहनने का एक आभूषण
  • देखिए : 'पहुँचा'

पहुँची के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ की कलाई में पहना जाने वाला एक आभूषण

पहुँची के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शिशुओं के लिए धागे की चूड़ी

पहुँची के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कलाई में पहना जाने वाला एक प्रचीन आभूषण

पहुँची के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कलाई का एक गहना

    उदाहरण
    . मैं मांगी पहुँची बिहेसि, अति उदार प्यो मानि ।

पहुँची के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पहुँचा या कलाईमें पहनने का एक गहना

Noun

  • an ornament worn round the wrist.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा