पैदल

पैदल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पैदल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पदचारी सैनिक दल

Noun

  • infantry.

पैदल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pedestrian, walking on foot (as सिपाही)

पैदल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो पाँव पाँव चले, जो सवारी आदि पर न हो, पैरों से चलनेवाला, जैसे, पैदल सिपाही, पैदल सेना

क्रिया-विशेषण

  • पावँ पावँ, पैरों से, सवारी आदि पर नहीं, जैसे, पैदल चलना, पैदल घूमना
  • पैरों से चलकर

    उदाहरण
    . वह विद्यालय पैदल जाता है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाँव पावँ चलना, पादचारण, जैसे, पैदल का रास्ता, पैदल का सफर
  • बिना किसी सवारी के पैरों से चलने की क्रिया; पादचारण
  • पैदल सिपाही, पाँव पाँव चलनेवाला योद्धा, पदाति, जैसे,—उसके साथ ५ हजार सवार और बीस हजार पैदल थे
  • शतरंज में वह नीचे दरजे की गोटी जो सीधा चलती और आड़ा मारती है
  • शतरंज में प्रयुक्त कई गोटियों में से वह जिसकी संख्या आठ होती है और जिसका मान सबसे कम होता है

पैदल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पैदल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • पांव-पांव चलना

पैदल के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • जो अपने पैरों से ही चल रहा हो या चलता हो अर्थात् जो किसी सवारी पर न हो

पैदल के गढ़वाली अर्थ

पैदल'

विशेषण, पुल्लिंग

  • पैरों से, चलकर कहीं जाने वाला, पैरों से चलने की क्रिया, पदाति

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • पैरों से

Adjective, Masculine

  • walking by foot, foot soldier, infantryman.

Adverb, Adjective

  • on foot.

पैदल के बुंदेली अर्थ

  • पैरों से चलना, संज्ञा तथा विशेषण के रूप में भी प्रयुक्त

पैदल के ब्रज अर्थ

पैदर

पुल्लिंग

  • पाद चारण ; प्यादा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा