पैला

पैला के अर्थ :

पैला के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • अनाज नापने का लकड़ी, पत्थर, धातु या मिट्टी का नपना

पैला के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाँद के आकार का मिट्टी का बरतन जिससे दूध दही ढाँकते हैं, बड़ी पैली

    उदाहरण
    . श्याम सब भाजन फोरि पराने । हाँक देत पैठत हैं पैला नेकृ न मनहि डराने ।

  • चार सेर अनाज नापने की डालिया, चार सेर नाप का बरतन

देशज ; क्रिया-विशेषण

  • पहले

    उदाहरण
    . जाँण भलक्कौ जामगी, पैले दग्गी नाल ।

  • उस ओर, उस पार, परला

पैला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न नापने का डिब्बा / डलिया/ कुलिया

पैला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज नापने का बर्तन जिसकी समाई लगभग दस किलो अनाज की होती है

पैला के ब्रज अर्थ

पैले, पैलो, पैलौ

विशेषण

  • उस ओर का , परला

पुल्लिंग

  • दूध दही ढकने का बरतन ; अनाज तोलने को एक माप ; टोकरी

पैला के मैथिली अर्थ

  • दे. पैली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा