पैना

पैना के अर्थ :

  • अथवा - पेना, पैंना

पैना के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • तीक्ष्ण धार वाला

पैना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • sharp
  • acute
  • pointed

पैना के हिंदी अर्थ

पयना

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसकी धार बहुत पतली या काटने वाली हो, चोख, जिसमें धार हो, धारदार

    उदाहरण
    . परनारी, पैनी छुरी कबहुँ न लावो अंग।

  • जिसमें नोक हो
  • तीक्ष्ण; तेज़ या प्रखर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हलवाहों की बैल हाँकने की छोटी छड़ी

    उदाहरण
    . हलवाहे ने पैने से बैल को मारा।

  • लोहे का नुकीला छड़, अंकुश
  • धातु गलाने का मसाला

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए ; 'पैन'

पैना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पैना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पैना के अंगिका अर्थ

पयना

विशेषण

  • लाठी, नुकीला, चोखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हलवाहों की हांकने की छोटी छड़ी

पैना के अवधी अर्थ

पयना

संज्ञा

  • छोटा डंडा जिससे बैल हाँका जाता है

पैना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैल हाँकने की छड़ी, जो सादा भी होती है और कभी-कभी उसमें अरई या औगी लगी होती है

पैना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मवेशियों को हाँकने की छड़ी;

    उदाहरण
    . पैना से बैल हाँक द।

Noun, Masculine

  • goad.

पैना के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बैल हाँकने का डंडा; छोटी पर मोटी छड़ी, साटी, अरउआ, सोंटा

पैना के मैथिली अर्थ

  • देखिए : 'पेना'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा