पैर

पैर के अर्थ :

पैर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खलिहान में दॆवरी के लिए बिखरी हुई तैयार फसल;

    उदाहरण
    . पैर के दँवरी कर।

Noun, Masculine

  • crop in the barnyard for threshing.

पैर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a foot, leg
  • footing, footprint

पैर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह अंग या अवयव जिसपर खड़े होने पर शरीर का सारा भार रहता है और जिससे प्राणी चलते फिरते, गतिसाधक अंग, पाँव, चरण

    विशेष
    . देखिए : 'पाँव', पैर शब्द से कभी कभी एड़ी से पंजे तक का भाग ही समझा जाता है।

    उदाहरण
    . मेरे पैर में दर्द है।

  • धूल आदि पर पड़ा हुआ पैर का चिह्न, पैर का निशान

    उदाहरण
    . बालू पर पड़े हुए पैर देखते चले जाओ।

  • व्यक्ति की टाँग का टखने के नीचे का भाग

    उदाहरण
    . कर्मचारी अधिकारी के पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाने लगा।

  • किसी भी वस्तु का निचला हिस्सा
  • प्रदर रोग

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ खेत से कटकर आई फसल दाना झाड़ने के लिए फैलाई जाती है, खलियान
  • खेत से कटकर आए डंठल सहित अनाज का अटाला

पैर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पैर से संबंधित मुहावरे

पैर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर का वह प्रसिद्ध अंग, जिसके बल पर जंगम प्राणी स्थित होते हैं, चरण

पैर के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया

  • भू-स्खनन, ऊपर से पहाड़ गिरने की क्रिया; पाँव अर्थ में यह शब्द आधुनिक पर्वतीया में प्रचलित है

पैर के गढ़वाली अर्थ

पैरि, पेरु

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाई, खंदक

Noun, Feminine

  • trench

पैर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाँये के लिए वृत्ताकार फैलाये गये अनाज के सूखे पौधे, जिन्हें बैलों के पैरों से कुचलवा कर अनाज अलग किया जाता है

पैर के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खलिहान, अनाज का ढेर
  • देखिए : 'पाँव', चरण चिह्न
  • प्रदर रोग

अकर्मक क्रिया

  • तैरना

पैर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • शरीर का वह अंग जिससे प्राणी घूमते-फिरते हैं, पाँव; दौनी में एक बार फैलाए जाने भर की फसल की राशि; धूल आदि पर पड़ा पैर का छाप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा