paitaraa meaning in malvi
पेंतरा के मालवी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- दाँव, वार
क्रिया
- पैरों से चलकर कहीं जाने वाला, पाँव-पाँव
पेंतरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an offensive or defensive move in a wrestling bout
- strategic move, counter-move, stratagem
- see पैतरा
पेंतरा के हिंदी अर्थ
पैतरा, पैंतरा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
तलवार चलाने या कुश्ती लड़ने में घूम फिरकर पैर रखने की मूद्रा, वार करने का ठाट, पटा
उदाहरण
. कुश्तीबाज़ ने अपना पैंतरा बदलकर वार किया। - धूल पर पड़ा हुआ पदचिह्न, पैर का निशान, खोज
- दाँव बदलना, जगह बदलना
- चालाकी से भरी हुई बात या युक्ति
पेंतरा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपेंतरा से संबंधित मुहावरे
पेंतरा के अंगिका अर्थ
पैंतरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- मल्लयुद्ध में अथवा तलवार चलाते समय घुम फिर कर पैर रखने की मुद्रा
पेंतरा के अवधी अर्थ
पयतरा
संज्ञा
- पैंतरा
पेंतरा के कन्नौजी अर्थ
पैंतरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुश्ती, युद्ध आदि में प्रतिद्वंद्वियों का भिड़ने या वार करने से पहले एक-दूसरे से बचते हुए, कलापूर्ण ढंग से घूम-फिरकर विभिन्न मुद्राओं में स्थित होना
पेंतरा के ब्रज अर्थ
पैंतरा, पैतरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- तलवार आदि का वार बचाने के लिए कलापूर्ण ढंग से ऐसी जगह पैर रखने की मुद्रा, जहाँ से वार को रोका जा सके
- चालाकी भरी चाल
- चरण चिह्न
पेंतरा के मगही अर्थ
पैंतरा
संज्ञा
- कुश्ती, गदका, तलवार, खेल आदि में एक लय में पैर उठाने और रखने की मुद्रा
पैतरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा