पैठ

पैठ के अर्थ :

  • अथवा - पैठि

पैठ के मैथिली अर्थ

  • दे. पैट

पैठ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • access to
  • reach
  • admission
  • ingress
  • penetration

पैठ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैठने या घुसने की क्रिया या भाव; प्रवेश; दख़ल, घुसने का भाव , प्रवेश
  • गति , पहुँच , आना जाना , जैसे,—इस दरबार में उनकी पैठ नहीं है

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'पैठ'

पैठ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मान्यता, परिचय की गहनता, साख, प्रतिष्ठा बनाये रखने की क्रिया, पहुँच

पैठ के ब्रज अर्थ

  • बाज़ार, हाट

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग

  • प्रवेश ; पहुँच , गति
  • प्रवेश करना;बैठना

पैठ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • हाट, पेठिया; हाट लगने का दिन; पूरी जानकारी, किसी वस्तु भाव आदि में पैठने का भाव; विश्वसनीयता; किसी वस्तु का उचित उपयोग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा