पैतृक

पैतृक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पैतृक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • पिता संबंधी, विशेषत: पिता-पितामहसँ प्राप्त (सम्पत्ति)

Adjective

  • inherited from father.

पैतृक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • paternal, patronymic
  • hereditary, ancestral

पैतृक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पितृ संबंधी
  • बाप-दादा के समय से चला आया हुआ या बाप-दादा से मिला हुआ, पुश्तैनी, पुरखों का

    उदाहरण
    . पैतृक भूमि, पैतृक संपत्ति।

  • जो किसी वंश में बराबर होता आया हो और जिसके आगे भी उस वंश में होते रहने की संभावना हो

    उदाहरण
    . वह पैतृक रोग से पीड़ित है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • पितरों के लिए किया जाने वाला एक श्राद्ध

पैतृक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा