paitrik meaning in maithili
पैतृक के मैथिली अर्थ
विशेषण
- पिता संबंधी, विशेषत: पिता-पितामहसँ प्राप्त (सम्पत्ति)
Adjective
- inherited from father.
पैतृक के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- paternal, patronymic
- hereditary, ancestral
पैतृक के हिंदी अर्थ
विशेषण
- पितृ संबंधी
-
बाप-दादा के समय से चला आया हुआ या बाप-दादा से मिला हुआ, पुश्तैनी, पुरखों का
उदाहरण
. पैतृक भूमि, पैतृक संपत्ति। -
जो किसी वंश में बराबर होता आया हो और जिसके आगे भी उस वंश में होते रहने की संभावना हो
उदाहरण
. वह पैतृक रोग से पीड़ित है।
संज्ञा, पुल्लिंग
- पितरों के लिए किया जाने वाला एक श्राद्ध
पैतृक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपैतृक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा