पका

पका के अर्थ :

पका के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • रीझाना, ऑच खाकर गलना, या तैयार होना

पका के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो सफेद हो गया हो (बाल)

    उदाहरण
    . वह अपने पके बालों को काला करवाना चाहता है ।

  • फलों आदि के संबंध में, वृक्षों में लगे रहने की दशा में अथवा उनसे तोड़ लिए जाने पर किसी विशिष्ट क्रिया से इस प्रकार कोमल, पुष्ट और स्वादिष्ट हुआ कि खाने के योग्य हो

    उदाहरण
    . वह पका आम खा रहा है ।

  • मवाद से भरा हुआ

    उदाहरण
    . पके फोड़े को प्रतिदिन साफ करना चाहिए ।

  • जो आग पर पकाया हुआ हो
  • जो किसी कार्य को करने में विशेष योग्यता रखता हो

पका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पका के बघेली अर्थ

विशेषण

  • पूर्ण परिपक्व, पका हुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा