pakaanaa meaning in hindi

पकाना

  • स्रोत - संस्कृत

पकाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • ऐसी क्रिया करना जिससे कच्चे फल मीठे और मुलायम हो जाए तथा उन्हें खाया जा सके

    उदाहरण
    . पाल में आम पकाना।

  • अन्न का आँच पर रख कर गलाना या तपाना जिससे कि वह खाने योग्य हो सके, राँधना, रींधना, सिझाना

    उदाहरण
    . राशिद खाना पका रहा है।

  • फोड़े, फुंसी, घाव आदि को इस अवस्था में पहुँचाना कि उसमें पीब या मवाद आ जाए
  • मात्रा पूरी करना, सौदा पूरा करना, लगाना

    उदाहरण
    . चार रुपए का गुड़ पका दो (बनिये)।

  • ऐसी क्रिया करना जिससे कुछ पक सकता हो, पकाने में प्रवृत्त करना
  • कच्ची मिट्टी से निर्मित वस्तुओं को आग पर तपाना जिससे वे सहजता से टूट न सकें या पानी में गल न सकें
  • अभ्यास आदि से परिपक्व और कुशल बनाना
  • सफ़ेद करना या बनाना

पकाना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में पकाना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पकाउणा - ਪਕਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

पकाववुं - પકાવવું

रांधवुं - રાંધવું

उर्दू अर्थ :

पकाना - پکانا

कोंकणी अर्थ :

शिजोवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा