पकड़

पकड़ के अर्थ :

पकड़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पकड़ने की क्रिया या भाव, धरने का काम, ग्रहण

    उदाहरण
    . तुम उसकी पकड़ से नहीं छूट सकते। . उसकी पकड़ ढीली पड़ते ही मछली पानी में कूद गई।

  • पकड़ने का ढंग या तरीक़ा
  • लड़ाई या कुश्ती आदि में एक-एक बार आकर परस्पर गुथना, भिड़ंत, हाथापाई

    उदाहरण
    . वह कई पकड़ लड़ चुका है। . हमारी तुम्हारी एक पकड़ हो जाए।

  • किसी कार्य का वह अंग जिससे उसकी त्रुटि या दोष का पता चल सकता हो अथवा दोष, भूल आदि ढूँढ़ निकालने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . उसकी पकड़ बड़ी ज़बरदस्त है, उसने कई जगह भूलें दिखाई। . जहाँ शब्दों की ही पकड़ है और बात बात में वितर्क होता है वहाँ निश्चित रूप से किसी सिद्धांत का संक्षिप्तीकरण सुलभ नहीं।

  • रोक, अवरोध, बंधन

    उदाहरण
    . इतना न चमत्कृत हो बाले ! अपने मनका उपकार करो। मैं एक पकड़ हूँ जो कहती ठहरो वुछ सोच विचार करो।

  • कोई बात आदि अच्छी तरह समझने की शक्ति या उसका अच्छा ज्ञान या समझ

    उदाहरण
    . इस विषय पर उनकी पकड़ बहुत अच्छी है।

  • किसी राग का परिचायक स्वरग्राम
  • अपहरण
  • धातु का चिमटी जैसा औज़ार जिससे किसी वस्तु को पकड़ते हैं, मूठ, सँड़सी
  • लाभ का डौल या सुभीता
  • (लाक्षणिक) किसी विषय या कलाक्षेत्र में गहरी समझ, विशेषज्ञता, कौशल, गुणज्ञता, अंतर्बोध

पकड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पकड़ से संबंधित मुहावरे

पकड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • hold
  • grip
  • catch-up
  • seizure, grasp
  • understanding
  • a hug

पकड़ के अंगिका अर्थ

पकड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पकड़ने का ढंग, भिड़ंत, लड़ाई, दोष या भूल ढूँढ़कर निकालने की क्रिया

पकड़ के कन्नौजी अर्थ

पकड़, पकर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पकड़ने का काम या भाव. 2. पकड़ने का तर्ज, कुश्ती में एक बार की भिड़ंत 3. भूल, अशुद्धि आदि को खोज निकालने की क्रिया या भाव

पकड़ के गढ़वाली अर्थ

पकड़ण, पकड़न

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पकड़ने की क्रिया या ढंग
  • दक्षता
  • रोककर रखने की क्रिया
  • अधिकार

Noun, Feminine

  • seizing, hold, grip, possession, command

    उदाहरण
    . वैकि ढोल-दमौ पर अच्छी पकड़ छै अर्थात् उसको ढोल-दमाऊं बजाने में दक्षता प्राप्त थी।

पकड़ के ब्रज अर्थ

पकर

सकर्मक क्रिया

  • पकड़ना
  • गिरफ़्तार करना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पकड़ने या स्थिर रखने की शक्ति
  • किसी वस्तु को पकड़ने का औज़ार, सँड़सी

पकड़ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पकड़ने की क्रिया या भाव
  • जानकारी, ज्ञान
  • ऐब ढूँढ़ना
  • भिड़ंत, गिरफ़्त, पक्कड़
  • पकड़ने का ढंग

पकड़ के मालवी अर्थ

पकड़

क्रिया

  • कुश्ती का एक दांव, गिरफ्त।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा