paka.Dnaa meaning in hindi

पकड़ना

पकड़ना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु को इस प्रकार दृढ़ता से स्पर्श करना या हाथ में लेना कि वह जल्दी छूट न सके अथवा इधर उधर जा या हिल डोल न सके , धरना , थामना , गहना , ग्रहण करना , जैसे,— (क) छड़ी पकड़ना , (ख) उसका हाथ पकड़े रहो, नींह तो वह गिर पड़ेगा , (ग) किसी वस्तु को उठाने के लिये चिमटी से पकड़ना , संयो॰ क्रि॰—देना , —लेना
  • छिपे हुए या भागते हुए को पाना और अछिकार में करना , काबू में करना , गिरफ्तार करना , जैसे, चोर पकड़ना
  • गति या व्यापार न करने देना , कुछ करने से रोक रखना , स्थिर करना , ठहराना , जैसे, बोलते हुए की जबान पकड़ना, मारते हुए का हाथ पकड़ना , संयो॰ क्रि॰—लेना
  • ढूँढ़ निकालना , पता लगाना , जैसे, गलती पकड़ना, चोरी पकड़ना
  • कुछ करते हुए को कोई विशेष बात आने पर रोकना , टोकना , जैसे,—जहाँ वह भूल करे वहाँ उसे पकड़ना
  • दौड़ने, चलने या और किसी बात में बढ़े हुए के बराबर हो जाना , जैसे,—(क) दौड़ में पहले तो दूसरा आगे बढ़ा था पर पीछे इसने पकड़ लिया , (ख) यदि तुम परिश्रम से पढ़ोगे तो दो महीने में उसे पकड़ लोगे
  • किसी फैलनेवाली वस्तु में लगकर उनका अपने में संचार करना , जैसे, फूस का आग को पकड़ना, कपड़े का रंग पकड़ना
  • लगकर फैलना या मिलना , संचार करना , जैसे आग का फूस को पकड़ना ९
  • अपने स्वभाव या वृत्ति के अंतर्गत करना , धारण करना , जैसे, चाल पकड़ना, ढंग पकड़ना
  • आक्रांत करना , ग्रसना , ग्रसना , छोपना , घेरना , जैसे, रोग पकड़ना, गठिया पकड़ना

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • किसी के हाथ में देना या रखना, थमाना, जैसे,—यह किताब उन्हें पकड़ा दो
  • पकड़ने का काम कराना, ग्रहण कराना, जैसे, चोर पकड़ाना, संयो॰ क्रि—देना

पकड़ना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में पकड़ना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

पकड़ना - پکڑنا

क़ैद - قید

पंजाबी अर्थ :

फड़ना - ਫੜਨਾ

कैद करना - ਕੈਦ ਕਰਨਾ

गुजराती अर्थ :

पकडवुं - પકડવું

केद करवुं - કેદ કરવું

कोंकणी अर्थ :

धरप

बंदिस्त करप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा