पक्ष

पक्ष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पक्ष के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु का दाँया या बाँया भाग, पाव, बग़ल
  • ओर, तरफ़
  • किसी विषय का कोई अंग, विचारणीय विषय की कोई कोटि
  • पंख, पर
  • सहायक या अनुयायी वर्ग

पक्ष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • side
  • party
  • flank
  • aspect
  • a fortnight
  • a wing

पक्ष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी स्थान या पदार्थ के वे दोनों छोर या किनारे जो अगले और पिछले से भिन्न हों, किसी विशेष स्थिति से दाहिने और बाएँ पड़ने वाले भाग, ओर, पार्श्व, तरफ़

    विशेष
    . 'ओर', 'तरफ़' आदि से 'पक्ष' शब्द में यह विशेषता है कि यह वस्तु के ही दो अंगों को सूचित करता है वस्तु से पृथक् दिक् मात्र को नहीं।

    उदाहरण
    . सेना के दोनों पक्ष।

  • किसी विषय के दो या अधिक परस्पर भिन्न अंगों में से एक, किसी प्रसंग के संबंध में विचार करने की अलग-अलग बातों में से कोई एक, पहलू

    उदाहरण
    . सब पक्षों पर विचार कर काम करना चाहिए। . उत्तम पक्ष तो यही है कि तुम ख़ुद जाओ।

  • किसी विषय पर दो या अधिक परस्पर भिन्न मतों में से एक, वह बात जिसे कोई सिद्ध करना चाहता हो और किसी दूसरे की बात के विरुद्ध हो

    उदाहरण
    . तुम्हारा पक्ष क्या है? . तुम शास्त्रार्थ में एक पक्ष पर स्थिर नहीं रहते।

  • दो या अधिक बातों में से किसी एक के संबंध में (किसी की) ऐसी स्थिति जिससे उसके होने की इच्छा, प्रयत्न आदि सूचित हो, अनुकूल मत या प्रवृत्ति

    उदाहरण
    . तुम देने के पक्ष में हो कि न देने के?

  • ऐसी स्थिति जिससे एक दूसरे के विरुद्ध प्रयत्न करने वालों में से किसी एक की कार्यसिद्धि की इच्छा या प्रयत्न सूचित हो, झगड़ा या विवाद करने वालों में से किसी के अनुकूल स्थिति

    उदाहरण
    . इस मामले में वह हमारे पक्ष में है।

  • निमित्त, लगाव, संबंध

    उदाहरण
    . ऐसा करना तुम्हारे पक्ष में अच्छा न होगा।

  • वह वस्तु जिसमें साध्य की प्रतिज्ञा करने हैं

    विशेष
    . 'पर्वत वह्निमान है' अर्थात् यहाँ पर्वत पक्ष है जिसमें साध्य वह्निमान की प्रतिज्ञा की गई है (न्याय)

  • किसी की ओर से लड़ने वालों का दल सा समूह, फौज़, सेना, बल
  • सहायकों या सवर्गों का दल, साथ रहने वाला समूह

    उदाहरण
    . अंग पक्ष जाने बिना करिय न बैर बिरोध।

  • सहायक, सखा, साथी
  • किसी विषय पर भिन्न-भिन्न मत रखने वालों के अलग-अलग दल, विवाद या झगड़ा करने वालों की अलगृ-अलग मंडलियाँ, वादियों प्रतिवादियों के अलग-अलग समूह

    उदाहरण
    . तुम कभी इस पक्ष में मिलते हो कभी उस पक्ष में। . दोनों पक्षों को सावधान कर दो कि झगड़ा न करें।

  • चिड़ियों का डैना, पंख, पर
  • शरपक्ष, तीर में लगा हुआ पर
  • एक महीने के दो भागों में से कोई एक, चांद्रमास के पंद्रह-पंद्रह दिनों के दो विभाग, पंद्रह दिन का समय, पाख

    विशेष
    . पर्व दो होते हैं—कृष्ण और शुक्ल। कृष्ण प्रतिपदा से लेकर अमावस्या तक कृष्ण पक्ष कहलाता है क्योंकि उसमें चंद्रमा की कला प्रतिदिन घटती जाती हैं जिसमें रात अँधेरी होती है। शुक्ल प्रतिप्रदा से लेकर पूर्णिमा तक शुक्ल पक्ष कहलाता है क्योंकि उसमें चंद्रमा की कला प्रतिदिन बढ़ती जाती है जिससे रात उजली होती है। कृष्ण पक्ष में सूर्यास्त से और शुक्ल पक्ष में सूर्योदय से तिथि ली जाती है।

  • गृह, घर
  • चूल्हे का छेद
  • हाथ में पहनने का कड़ा
  • महाकाल, शिव
  • नीव, भित्ती, दीवार
  • पड़ोस
  • दीवार का ताख़, पाख
  • शुद्धता, पूर्णता
  • स्थिति, दशा
  • शरीर
  • सूर्य
  • दो की संख्या का सूचक शब्द

पक्ष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पक्ष से संबंधित मुहावरे

  • (किसी का) पक्ष लेना

    वाद-विवाद या वैर-विरोध में किसी एक दल या पक्ष की ओर होकर उसके कथन अथवा मत का समर्थन करना, झगड़े में किसी की ओर होना, पक्षपात करना, तरफ़दारी करना

  • (किसी का)पक्ष करना

    दे॰ 'पक्षपात करना'

  • किसी बात के पक्ष में होना

    किसी बात का ठीक होना या अच्छा समझना

  • पक्ष गिरना

    मत का युक्तियों द्वारा सिद्ध न हो सकना, शास्त्रार्थ या विवाद में हार होना, पक्ष निर्बल पड़ना, मत का युक्तियों द्वारा पुष्ट न हो सकना

पक्ष के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दायां या बायां भाग, बग़ल, पार्श्व
  • ओर, तरफ़, दो विरोधियों में से एक की ओर झुकाव या सहमति
  • किसी विषय या विवाद या दल का कोई अंग, प्रसंग या प्रकरण
  • किसी विषय की धारणा, मत, सम्मति
  • चन्द्रमास की पन्द्रह दिवसीय शुक्ल या कृष्ण पक्ष की अवधि

Noun, Masculine

  • left or right portion of any thing, side, part of any subject or context, one's view & opinion on some subject; half of a lunar month, to be on the side of someone.

पक्ष के ब्रज अर्थ

पच्छ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंख, पर
  • बाण
  • तरफ़दारी
  • पखवारा
  • अर्द्धमास
  • दल
  • सहायक, साथी
  • घर
  • राजा की सवारी का हाथी
  • हाथ का कड़ा
  • महाकाल
  • फौज़, सेना

पक्ष के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पार्श्व
  • पाँजर, कात
  • हित
  • दल
  • मत
  • चान्द्र मासक अर्धक

Noun

  • aspect, wing
  • side, flan
  • favour
  • party
  • view-point
  • fort night, moon phase

अन्य भारतीय भाषाओं में पक्ष के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पक्ख - ਪੱਖ

पहलू - ਪਹਲੂ

गुजराती अर्थ :

पक्ष - પક્ષ

पांख - પાંખ

तरफेण - તરફેણ

पखवाडियुं - પખવાડિયું

उर्दू अर्थ :

बाज़ू - بازو

पहलू - پہلو

पखवाड़ा - پکھواڑا

कोंकणी अर्थ :

पांखाटे

पक्ष

पंद्रस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा