पक्व

पक्व के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पक्व के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • ripe
  • boiled
  • mature
  • strong
  • hence पक्वता (nf)

पक्व के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पका या पकाया हुआ
  • अनुभवी, पक्का
  • परिपुष्ट, दृढ़
  • जो आग पर पकाया हुआ हो, सेंका हुआ, पकाया हुआ

    उदाहरण
    . पक्व भोजन सुपाच्य होता है ।

  • पूरी तरह से विकसित, वयस्क, पूर्णतः विकसित
  • श्वेत, सफेद, जैसे, पक्व केश

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पकाया हुआ भोजन या अन्न

पक्व के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पका हुआ

    उदाहरण
    . पक्व किंदूर बंधूक सत कोटि ।

पक्व के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • पाकल (फलादि)
  • रान्हल, पकाओल, छानल (भात/रोटी)
  • परिपक्व
  • पचल

Adjective

  • ripe.
  • cooked, baked, fried.
  • mature.
  • digested.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा