पल

पल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलक , दृगंचल

    विशेष
    . पहले साधारण लोग पल और निमेष के कालमान में कोई अंतर नहीं समझते थे । अतः आँख के परदे का प्रत्येक पल में एक बार गिरना मानकर उसे भी पल या पलक कहने लगे ।

    उदाहरण
    . झुकि झुकि झपकौहैं पलनु फिरि फिरि जुरि, जमुहाइ । बींदि पियागम नींद मिसि दी सब सखी उठाय ।

  • समय का एक बहुत प्राचीन विभाग जो २/५ मिनट या २४ सेकंड के बराबर होता है , घड़ी या दंड का ६० वाँ भाग , ६० विपल के बराबर समयमान
  • एक तौल जौ ४ कर्ष के बराबर होती है

    विशेष
    . कर्ष प्रायः एक तोले के बराबर होता है, पर यह मान इसका बिलकुल निश्चित नहीं है । इसी कारण पल के मान में भी मतभेद है । वैद्यक मे�� इसका मान आठ तोला और अन्यत्र चार तोना या तीन तोला चार माशा भी माना जाता है ।

  • समय का अत्यंत छोटा विभाग , क्षण , आन लहजा , दम

    विशेष
    . कहीं इसे स्त्रीलिंग भी बोलते हैं ।

  • चार तोले की एक माप
  • धान का सूखा डंठल जिससे दाने अलग कर लिए गए हों , बवाल
  • धोखेबाजी , प्रतारणा
  • चलने की क्रिया , गति
  • मूर्ख ९
  • तराजू , तुला
  • कीचड़ , गिलाव या गाब , पलल (को॰)

पल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पल से संबंधित मुहावरे

पल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a measure of time equivalent to twenty-four seconds

पल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छड़ी या छड़ का साँतवा भाग, समय का एक प्राचीन विभाग जो चौबीस सेकेन्ड के बराबर होता है

पल के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षण

पल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समय का वह लघु विभाग जो साठ बिपल या चौबीस सैकिण्ड के बराबर होता है, कपड़े का छोर, पल्ला, दूरी, क्षण, निमेष;

पल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समय की एक इकाई जो चौबीस सेकिण्ड या ६० पल के बराबर होती है, अत्यन्त थोड़ा समय, कहा. पल में परलय होय-पल में प्रलय होती है, क्षण भर में न जाने क्या से क्या हो सकता है

पल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पलक

    उदाहरण
    . बिषम सर लगत लगत पल है न ।

  • समय का एक बहुत प्राचीन विभाग, जो चौबीस सेकेंड के बराबर होता है , क्षण; एक पुरानी तौल, जो चार कर्ष के बराबर होती थी; गति ; धोखा ; तराज ; मांस

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • पलना, पालित होना , परवरिश पाना

पल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • क्षण, एक दंड का साठवाँ भाग; पलक, आँख के झपकने का समय

पल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • क्षण
  • कालक एक प्राचीन मान, दण्डक साठिम भाग
  • आँखिक झपना

Noun

  • moment, instant.
  • a unit of time See T.III.
  • eye-lid.

पल के मालवी अर्थ

  • पल, घड़ी का साठवाँ भाग, क्षण।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा