palaa meaning in kannauji
पला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अरहर की लकड़ियों से बुना हुआ एक छिछला पात्र जिसमें भरकर पशुओं को चारा आदि खिलाने के लिए उनकी नाँद में डाला जाता था. 2. पलड़ा, तराजू का पल्ला. 3. दो पक्षों में एक की शक्ति या बल
पला के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
तराजू का पलड़ा, पल्ला
उदाहरण
. बरुनी जोती पल पला, डाँड़ी भौंह अनूप । मन पसंग तौलै सुदृग, हरुवौ गरुवौ रूप । - पल, निमिष
-
पल्ला, आंचल
उदाहरण
. समुझि बूझि दृढ़ ह्वै रहै, बल तजि निर्बल होय । कह कबीर ता सेत को पला न पकड़ै कोय । -
पार्श्व, किनारा
उदाहरण
. नासिक पुल सरात पथ चला । तेहि कर भौंहैं हैं दुइ पला ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी बड़े बरतन से तेल आदि निकालने का डंडीदार पात्र; बड़ी पली, तेल की पली
पला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे. पलवा
पला के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- तराजू का पलड़ा; चपटी डलिया
पुल्लिंग
- पल्ला , आँचल
अकर्मक क्रिया
-
पलायन करना , उत्तरदायित्व से भागना ; दौड़ना
उदाहरण
. मृग सम क्यों न पलात ।
पला के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- पल, क्षण, पलक, पल्ला, किवाड़- खिड़की का खड़ा पट्ट; आँचल, पल्लू
पला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा