palacar meaning in hindi

पलचर

पलचर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - पलच्चर

पलचर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक उपदेवता जिसका वर्णन राजपूतों की कथाओं में है

    विशेष
    . इसके संबंध में लोगों का विश्वास है कि यह युद्ध में मरे हुए लोगों का रक्त पीता और आनंद से नाचता कूदता है।

    उदाहरण
    . मिली परस्पर डीठ बीर पग्गिय रिस अग्गिय। जग्गिय जुद्ध बिरुद्ध उद्ध पलचर खग खग्गिय। भग्गिय सद्य शृगाल काल दै ताल उगग्गिय। लग्गिय प्रेत पिशाच पत्र जुग्गिन लै नग्गिय। रग्गिय सुररंभादि गण रुद्र रहस आवज धमिय। सन्नाह करहि उच्छाह भट दुहुँ सिपरह जब झमझमिय।

  • मांसभक्षी पक्षी, मांस खाने वाले पक्षी

पलचर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • मांसाहारी

पलचर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा