पलंग

पलंग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - पलँग, पलँगा

पलंग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निवार से बनाई जाने वाली बड़ी या मज़बूत चारपाई, अच्छी चारपाई, अच्छे गोड़े, पाटी और बुनावट की चारपाई, अधिक लंबी चौड़ी चारपाई, पर्यंक, पल्यंक, खाट

    उदाहरण
    . सदगुरु को पलँगा बैठाई। सब मिलि पाँव पखारो आई। . माँ ने बच्चे को पलंग पर सुला दिया।

  • लकड़ी या लोहे से बनी शय्या
  • पुरुष के चिह्न या लिंग से युक्त
  • (व्याकरण) वह शब्द जो पुरुष जाति या उससे संबंध रखने वाले विशेषणों, क्रियाओं आदि का बोधक हो
  • व्याकरण में वह लिंग जिससे शब्दों के पुरुष होने का पता चले, पुरुष वाचक

    उदाहरण
    . घर, लड़का आदि पुल्लिंग हैं।

पलंग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पलंग के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पलंग से संबंधित मुहावरे

  • पलंग को लात मारकर खड़ा होना

    (बोल-चाल) छठी, बरही आदि के उपरांत सौरी से किसी स्त्री का भली-चंगी बाहर आना, सौरी के दिन पूरे करके बाहर निकलना

  • पलंग तोड़ना

    बिना कोई काम किए सोया या पड़ा रहना, कुछ काम न करते हुए समय काटना, निठल्ला रहना, खाट तोड़ना

  • पलंग लगाना

    बिछौना बिछाना , किसी के सोने के लिये पलंग पर बिछौना बिछाना और तकिया आदि को यथास्थान रखना , बिस्तर दुरुस्त करना

पलंग के कन्नौजी अर्थ

पलँग, पलिंग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी चारपाई

पलंग के कुमाउँनी अर्थ

पलङ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी और बढ़िया चारपाई

पलंग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उच्च कोटि की चारपाई, पलंग

Noun, Masculine

  • bed, sleeping couch.

पलंग के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी चारपाई, पर्यंक

पलंग के मगही अर्थ

पलंगड़ी

संज्ञा

  • बड़ी चारपाई

पलंग के मैथिली अर्थ

पलङ, पलङिआ, पलङी, पलङा, पलङ्ग

  • देखिए : 'पलङ्ग'

संज्ञा

  • खाटबाला उत्कृष्ट शय्या

Noun

  • luxurious bed.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा