palaTnaa meaning in hindi

पलटना

पलटना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पलटना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु की स्थिति उलटना , ऊपर के भाग का नीचे या नीचे के भाग का ऊपर हो जाना , उलट जाना , (क्व॰)
  • अवस्था या दशा बदलना , किसी दशा की ठीक उलटी या विरुद्ध दशा उपस्थित होना , बुरी दशा का अच्छी में या अच्छी का बुरी में बदल जाना , आमूल परिवर्तन हो जाना , कायापलट हो जाना , जैसे,—दो साल हुए मैंने तुमको कितना खुश देखा था, पर अब तो तुम्हारी हालत ही पलट गई है

    विशेष
    . इस अर्थ में यह क्रिया 'जाना' के साथ सदा संयुक्त रहती है; अकेले नहीं प्रयुक्त होती है ।

  • अच्छी स्थिति या दशा प्राप्त होना , इष्ट या वांछित दशा आना या मिलना , किसी के दिन फिरना या लौटना , जैसे,—(क) धैर्य रखो, तुम्हारे भी दिन अवश्य पलटेंगे , (ख) बरसों बाद इस घर के दिन पलटे हैं , (ग) आधी रात तक तो उनका पासा बराबर पट रहा इसके बाद जो पलटा तो सारी कसर निकल आई
  • मुड़ना , घूमना , पीछे फिरना , जैसे,— मैंने पलटकर देखा तो तुम भी पैर पीछे आ रहे थे
  • लौटना , वापस होना , जैसे,— तुम कलकत्ते से कबतक पलटागे , (क्व॰)
  • फिर जाना, परिस्थिति आदि में होनेवाला इस प्रकार का बहुत बड़ा परिवर्तन कि उसका प्रवाह, रुख या रूप बिलकुल उलट जाय। अच्छी से बुरी या बुरी से अच्छी स्थिति को प्राप्त होना, बात फेर देना

सकर्मक क्रिया

  • एक बार उलटना
  • कथन से मुकरना; बात फेर देना
  • किसी वस्तु की स्थिति को उलटना , किसी वस्तु के निचले भाग को ऊपर या ऊपर के भाग को नीचे करना , उलटी वस्तु को सीधी या सीधी को उलटी करना , उलटना , औंधाना , जैसे,— (किसी बरतन आदि के लिये) अच्छी तरह तो रखा था, तुमने व्यर्थ ही पलट दिया , संयो॰ क्रि॰—देना
  • किसी वस्तु की अवस्था उलट देना , किसी वस्तु को ठीक उसकी उलटी दशा में पहुँचा देना , अवनत को उन्नत या उन्नत को अवनत करना , काया पलट देना , जैसे,— दो ही वर्ष में तुम्हारी प्रबंधकुशलता ने इस गाँव की दशा पलट दी

    विशेष
    . इस अर्थ में यह क्रिया सदा 'देना' या 'डालना' के साथ संयुक्त होती है, अकेले नहीं आती ।

  • नीचे का भाग ऊपर और ऊपर का भाग नीचे करना
  • फेरना , बार बार उलटना

    उदाहरण
    . देव तेव गोरी के बिलात गात बात लगै, ज्यों ज्यों सीरे पानी पीरे पाल सो पलटियत ।

  • बदल देना; परिवर्तित करना
  • बदलना , एक वस्तु को त्याग कर दूसरी को ग्रहण करना , एक को हटाकर दूसरी को स्थापित करना

    उदाहरण
    . मृगनैनी दृग की फरक कर उछाह तन फूल । बिन ही प्रिय आगमन के पलटन लगी दुकूल ।

  • वस्तु लौटाना; एक वस्तु के बदले दूसरी वस्तु लेना; फेरना
  • बदलना , एक चीज देकर दूसरी लेना , बदले में लेना , बदला करना , (अप्रयुक्त)

    उदाहरण
    . ब्रजजन दुखित अति तन छीन । रटत इकटक चित्र चातक श्यामघन तनु लीन । नाहि पलटत बसन भूषन दृगन दीपक तात । मलिन बदन बिलखि रहत जिमि तरनि हीन जल जात । . नरतनु पाप विषय मन देहीं । पलटि सुधा ते सठ विष लेही ।

  • षड्यंत्र, विद्रोह आदि से शासन या सत्ता का दूसरे के हाथ में जाना
  • कही हुई बात को अस्वीकार कर दूसरी बात कहना , एक बात को अन्यथा करके दूसरी कहना , एक बात से मुकरकर दूसरी कहना , जैसे,— तुम्हारा क्या ठिकाना, तुम तो रोज ही कहकर पलटा करते हो पु
  • लौटाना , फेरना , वापस करना

    उदाहरण
    . फिरि फिरि नृपति चलावत बात । कहो सुमंत कहौं तोहिं पलटी प्राण जीवन कैसे बन जात ।

पलटना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पलटना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • बदलना, लौटाना, फेरना, लौटना, पीछे फिरना, मुड़ना, एक वस्तु को त्याग कर दूसरा ग्रहण करना, उलट जाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा