पलीता

पलीता के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

पलीता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a wick
  • an ignitor
  • guncotton

पलीता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बत्ती के आकार में लपेटा हुआ वह कागज जिसपर कोई मंत्र लिखा हो, (अंधविश्वास) जादू-टोना आदि से मुक्ति हेतु बत्ती के आकार में लपेटा हुआ वह कागज़ जिसपर कुछ लिखा हो

    विशेष
    . इस बत्ती की धबनी प्रेतग्रस्त लोगों को दी जाती है ।

  • बररोह (बरोह) को कूट और बटकर बनाई हुई वह वत्ती जिससे बंदूक या तोप के रंजक में आग लगाई जाती है

    उदाहरण
    . काल तोपची, तुपक महि दारू अनय कराल । पाय पलीता कठिन गुरु गोला पुहमी पाल । . जलधि कामना वारि दास भरि तड़ित पलीता देत । गर्जन औ तर्जन मानो जो पहरक में गढ़ लेत । सूर (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰

  • एक विशेष प्रकार की कपड़े की बत्ती, जिसे कहीं कहीं पन- शाखे पर रखकर जलाते हैं , क्रि॰ प्र॰—जलाना

विशेषण

  • बहुत क्रुद्ध , क्रोध से लाल , आग बबूला , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
  • तेज दौड़ने या भागनेवाला , द्रुतगामी

पलीता से संबंधित मुहावरे

पलीता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • लकड़ी या लोहे आदि के डंडे में एक सिरे पर कपड़ा लपेट कर तेल डालकर जलाई जाने वाली बत्ती
  • अति क्रुद्ध, क्रोध से तमतमाया हुआ

पलीता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मशाल, तोप की तरैया पर आग लगाने का बाँस में बँधा बोंड़ा

पलीता के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • छोटी मशाल ; तोप आदि में आग लगाने की बत्ती

    उदाहरण
    . काल को पलीता प्रलें काल के अनल को ।

पलीता के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा