पलित

पलित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - पलिताही

पलित के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • असर्ध, गन्दा

Adjective

  • dirty, filthy.

पलित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • aged, old, grey-haired
  • greyed (hair)

पलित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • वृद्ध, बुड्ढा
  • पका हुआ (केश), सफेद (बाल)

    उदाहरण
    . पलित वृद्ध के शीश पर सो तो पलित न पेख । गई जवानी भजन विन बानी परी विशेष ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर के बालों का उजला होना, बाल पकना
  • वैद्यक के अनुसार एक क्षुद्र रोग जिसमें क्रोध, शोक और श्रम के कारण शारीरिक अग्नि और पित्त सिर पर पहुँचकर वहाँ के बालों को वृद्ध होने के पहले उजला कर देते हैं
  • शैलज, भूरि छरीला
  • ताप, गरमी
  • कर्दम, कीचड़, ६, गुग्गुल
  • मिर्च
  • केश पाश

पलित के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • वृद्ध , बूढा ; पका हुआ, सफेद
  • असमय में बाल पकने का एक रोग
  • गर्मी , ताप ; कीचड़ ; गुग्गुल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा