pallaa meaning in garhwali
पल्ला के गढ़वाली अर्थ
- उस ओर, दूसरी ओर का
संज्ञा, पुल्लिंग
- धोती, साड़ी आदि का छोर
संज्ञा, पुल्लिंग
- झगुली (दे०) या घाघरी के पल्ले; किवाड़ या दरवाजों के पाट
- other, pertaining to that side.
Noun, Masculine
- side, border, edge (of a garment).
Noun, Masculine
- parts of skirt, door leaf.
पल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the hem/border/extreme end of a cover garment
- side
- leaf
- flap
- facet
- scale/pan of a balance
- see पटला
- परला
पल्ला के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; क्रिया-विशेषण
- दूर
- दूरी
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कौंची के दो भागों में एक भाग
- तराजू में एक ओर का टोकरा या डलिया , पलड़ा
- दुपल्ली टोपी का एक भाग , द्रुपल्ली टोपी का आधा भाग
- चद्दर वा गोन जिसमें अन्न बाँधकर ले जाते हैं
- किवाड़ , पटल
- पहल
- तीन मन का बोझ
- बौंरा
- धोती का एक फर्द
- रजाई या दुलाई आदि के ऊपर का कपड़ा ९
- दरवाजे आदि में लगनेवाला लकड़ी का लंबाचौड़ा टुकड़ा , जैसे, किवाड़ का पल्ला
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी कपड़े का छोर , आँचल , दामन
उदाहरण
. एक बड़े से कुत्ते ने, जो इस बाग का रखवाला था, लपककर उसका पल्ला पकड़ लिया । -
दूरी , जैसे,—इनका घर यहाँ से पल्ले पर है
उदाहरण
. दो सौ कोस के पल्ले तक बरफीले पहाड़ नजर पड़ते हैं । - पास , अधिकार में जैसे,—उसके पल्ले क्या है?
- तरफ , ओर
फ़ारसी ; विशेषण
- 'परला'
पल्ला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपल्ला से संबंधित मुहावरे
पल्ला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्त्र का अंचल, दूरी पास, तराजू का पलड़ा, पटल, किवाड़ी, पहलू, चादर जिसमें अन्न बांध कर लोग ले जाते हैं, दुपलिया टोपी का एक भाग
पल्ला के अवधी अर्थ
संज्ञा
- दरवाजा, हल्की टोपी, एक धोती (जोड़ा नहीं), बगल, पल्ला पकरब, पल्ला धरब, भरोसा करना
पल्ला के कन्नौजी अर्थ
पल्ले
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाला
पल्ला के बघेली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- इस ओर, वस्तु का एक पहलू, द्रुतगति से दौड़ना, धोती का एक छोर
पल्ला के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- आँचल, किवाड़ का एक पल्ला
पल्ला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पालना, बच्चों को लिटाकर झुलाने की छोटी रेलिंगदार खटोली
पल्ला के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- आँचल , वस्त्र का छोर
पुल्लिंग
-
तराजू का पलड़ा
उदाहरण
. चारु चित चल्ला होत, भारी प्रेम पल्ला होत ।
पल्ला के मगही अर्थ
संज्ञा
- आँचल, पल्लू: (पार या परे), दूरी; (पल्लू) पास में होने का भाव; टोपी, किवाड़, आदि का भाग; चादर, सिर के ऊपर का कपड़ा; एक फर्द; तराजू का एक तुलापट्ट
पल्ला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जोड़ामे एक, जेना केबाड़क पट्टा
- दूरी
- अन्तर
- बिकरीसँ आएल टाकाक संग्रह
- उट्ठा दोकान
Noun
- unit of pair, as of shutter, scale-pan etc.
- distance.
- difference.
- stock of sale proceed.
- portable/shifting shop.
पल्ला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा