pallav meaning in maithili
पल्लव के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मूड़ीपरक पत्र-पुञ्ज
Noun
- fresh leaf on the top of twig, foliage, leafage.
पल्लव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a new tender leaf
- hence पल्लवन (nm)
पल्लव के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
नए निकले हुए कोमल पत्तों का समूह या गुच्छा , टहनी में लगे हुए नए नए कोमल पत्ते जो प्रायः लाल होते हैं , कोंपल , कल्ला
विशेष
. हाथ के वाचक शब्दों के साथ 'पल्लव' को समास होने से इसका अर्थ 'उँगली' होता है । जैसे, करपल्लव, पाणि- पल्लव ।उदाहरण
. नव पल्लव भए विटप अनेका । - हाथ में पहनने का कड़ा वा कंकण
- नृत्य में हाथ की एक विशेष प्रकार की स्थिति
- विस्तार
- बल
- चपलता , चंचलता
- आल का रंग , अलक्तक
- पह्लव देश
- पह्लव देश का निवासी
- शृंगार
- वन
- कली
- घास का नया कनखा
- किनारा , छोर, विशेषतः वस्त्रादि का
- सविलास क्रीड़ा
- कामसक्त या लंपट व्यक्ति
- कथाप्रबंध
-
दक्षिण का एक राजवंश जिसका राज्य किसी समय उड़ीसा से लेकर तुंगभद्रा नदी तक फैला था
विशेष
. कुछ लोगों का मत है कि ये पह्लव ही थे और कुछ लोग कहते हैं कि यह स्वतंत्र राजवंश था । वराहमिहिर के अनुसार पल्लव दक्षिणपश्चिम में बसते थे । अशोक के समय में गुजरात में पल्लवों का राज्य था ।उदाहरण
. कांचीपुरम पल्लव राजाओं की राजधानी थी ।
पल्लव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपल्लव के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नये निकले हुए कोमल पत्ते, किसलय
पल्लव के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कोंपल ; कंकण , हाथ में पहनने का आभूषण; नृत्य की एक मुद्रा; बल ; चंचलता; आल का रंग; विस्तार , ८. पल्लव देश , ९. पल्लव देश का निवासी, १०. दक्षिण भारत का एक राजवंश
पल्लव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा