पल्लवित

पल्लवित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पल्लवित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • having/growing new leaves
  • flourishing
  • thriving
  • expanded
  • prospered

पल्लवित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पल्लवयुक्त, जिसमें नए'नए पत्ते निकले या लगे हों
  • हरा-भरा, लहलहाता
  • विस्तृत, लंबा-चौड़ा
  • आल में रँगा हुआ
  • रोमांचयुक्त, जिसके रोंगटे खड़े हों

    उदाहरण
    . कहि प्रनाम कछु कहन लिय पै भय शिथिल सनेह। थकित बचन लोचन सजल पुलक पल्लवित देह।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • आल का रंग, लाक्षारंग

पल्लवित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • नये पत्तों से युक्त

    उदाहरण
    . आयो है बसंत भए पल्लवित जलजात ।

  • हराभरा, लहलहाता हुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा