पलना

पलना के अर्थ :

पलना के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • पालने का अकर्मक रूप, ऐसी स्थिति में रहना जिसमें भोजन वस्त्र आदि आवश्यकताएँ दूसरे की सहायता या कृपा से पूरी हो रही हों, दूसरे का दिया भोजन वस्त्रादि पाकर रहना, भरित पोषित होना, परवरिश पाना, पाला या पोसा जाना, जैसे,— (क) उसी अकेले की कमाई पर सारा कुनबा पलता था, (ख) यह शरीर आपही के नमक से पला है
  • खा पी करके हृष्ट पुष्ट होना, मोटा ताजा होना, तैयार होना, जैसे,— (क) आजकल तो तुम खूब पले हुए हो, (ख) यह बकरा खूब पला हुआ है

देशज ; सकर्मक क्रिया

  • कोई पदार्थ किसी को देना, (दलाल)

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पालना'

    उदाहरण
    . एक बार जननी अन्हवाए । करि सिंगार पलना पौढ़ाए ।

पलना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cradle

पलना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • पाला पोसा जाना, तैयार होना

पलना के कन्नौजी अर्थ

पलनो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पालना, बच्चों का छोटा झूला या हिंडोला जिसमें बच्चे लेट सकते हैं

पलना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पालना

पलना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पालना , झूला; श्री ठाकुर जी को झुलाने के समय गाया जाने वाला पद ‘पलना' कहा जाता है

पलना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बच्चाक झूला

Noun

  • cradle

पलना के मालवी अर्थ

क्रिया

  • पाला पोसा जाना, खापीकर हृष्टपुष्ट होना, बच्चे का पालना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा