पलटन

पलटन के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

पलटन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सेना, सैन्यदल

Noun

  • army.

पलटन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a platoon
  • a force

पलटन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अँगरेजी पैदल सेना का एक विभाग जिसमें दो या अधिक कंपनियाँ अर्थात् ०० के लगभग सैनिक होते हैं
  • सैनिकों अथवा अन्य लोगों का समूह जो एक उद्देश्य या निमित्त से एकत्र हो, दल, समुदाय, झुंड, जैसे, वहाँ की भीड़ भाड़ का क्या कहना पलटन की पलटन खड़ी मालूम होती थी

पलटन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पलटन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैदल सेना का एक

पलटन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैदल सैनिकों की वह टुकड़ी जिसमें दो सौ सैनिक हों; अंग्रेजी में प्लेटून

पलटन के गढ़वाली अर्थ

  • सेना, फौज, सैनिकों का दल; दल, समूह, झुण्ड
  • platoon, regiment; horde (as of children or of insects).

पलटन के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्लाटून, फौज या सेना, अधिक संख्या में लोग

पलटन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • प्लाटून का अपभ्रंश

पलटन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंग्रेजी सेना, अंग्रेजी ढंग की सेना, किसी व्यक्ति से सम्बन्धित अनेक लोगों का समूह (व्यंग्य प्रयोग)

पलटन के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • सेना , फौज ; झुंड , समुदाय

पलटन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पैदल सेना की एक इकाई, सैनिकों का जत्था, दल, समूह
  • उलटने, मुड़ने अथवा वापस होने की क्रिया, पलथा खाने का भाव, लोंघड़निआँ, पलटनिआँ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा