पलवा

पलवा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पलवा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंजुली, चुल्लू

    उदाहरण
    . पीवत नहीं अघात छिन नाहीं कहत बनै न । पलवो कै बाँधै रहैं छबि रस प्यासे नैन ।

  • ऊख के ऊपर का नीरस भाग जिसमें गाँठे पास पास होती हैं, अगौरा, कौंचा
  • ऊख के गाड़े जो बोने के लिये पाल में लगाए जाते हैं,
  • एक घाम जिसको भैंस बड़े चाव से खाती है, यह हिसार के आस पास पंजाब में होती है, पलवान

पलवा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पलवा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तराजू का पलड़ा, ढक्कन, कुँजड़ों की उथली चौड़ी टोकरी

पलवा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की मछली;

    उदाहरण
    . पानी में पलवा बा।

Noun, Masculine

  • a kind of fish.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा