पना

पना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम, इमली आदि के रस से बनाया जानेवाला एक प्रकार का शरबत , पानक , प्रपानक , पन्ना , ड॰—पनं बहु जंबुअ अँबुअ मेलि , निचो- रिय दारिम दाख सुठोलि , —पृ॰ रा॰, ६३ ,

    विशेष
    . पना कच्चे और पक्के दोनों प्रकार के फलों से तैयार किया जाता है । पक्के फल का रस या गूदा यों ही अलग कर दिया जाता हैं और कच्चे का गूदा अलग करने के पहले उसे भूना या उबाला जाता है । फिर उसको खुब मसलकर मीठा मिला देते हैं । लोंग, कपूर और कभी कभी नमक तथा लालमिर्च भी पन्ने में मिलाई जाती है और हींग, जीरे, आदि का बघार दिया जाता है । वैद्यक के अनुसार पना रुचिकारक, तत्काल बलबर्धक और इंद्रियों को तृप्ति देनेवाला है ।

पना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a suffix added to common nouns and adjectives to form abstract nouns e.g. बचपना, सुअरपना, हरामीपना

पना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आग में पकाये हुए या उबाले हुए आम के गूदे से तैयार किया जाने वाला एक पेय पदार्थ

पना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कच्चे आम का भुना हुआ रस

पना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जन्माष्ठमी के पूजन के लिए चित्र जिस पर श्रीकृष्ण से संबंधित कुछ घटनाएँ चित्रित रहती हैं दीपावली पूजन के लिए लक्ष्मी जी का चित्र, (बलवाची प्रयोग) कपड़े का अर्ज, आम को भूनकर शक्कर या गुड़ मिलाकर बनाया गया शर्बत

पना के ब्रज अर्थ

पन्ना

पुल्लिंग

  • भुने हुए आम का शरबत

पना के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कच्ची हरी केरी को आग में भूनकर शकर जीरा आदि के साथ पानी में तैयार किया गया पाचक रस, पानक रस।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा