पंछा

पंछा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पंछा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी की तरह का एक स्राव जो प्राणियों के शरीर से या पेड़ पौधों के अंगों से चोट लगने पर या यों ही निकलता है
  • छाले, फफोले, चेचक आदि के भीतर भरा हुआ पानी

    उदाहरण
    . उसके घाव से पंछा निकल रहा है।

पंछा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • किसी अंग से बहने वाला पानी

पंछा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घाव से निकला हलका पीले रंग का पानी, मवाद;

    उदाहरण
    . घाव पंछा फेंकत बा, एकराके लुगा से पोंछ द।

Noun, Masculine

  • pus.

पंछा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चमड़ा छिल जाने से निकला पानी जैसा द्रव; प्राणियों या वनस्पति के अंग का श्राव; छाला, (फोड़ा) आदि के अंदर भरा पानी

पंछा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा