panchjan meaning in hindi

पंचजन

  • स्रोत - संस्कृत

पंचजन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाँच या पाँच प्रकार के जनों का समूह
  • इन पाँचों का समूह— गंधर्व, पितर, देव, असुर और राक्षस
  • इन पाँचों वर्गों का समूह— ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र और निषाद
  • मनुष्य, जन-समुदाय
  • पुरुष
  • मनुष्य जीव और शरीर से संबंध रखने वाले प्राण आदि
  • एक प्रजापति का नाम
  • एक असुर जो पाताल में रहता था और जिसकी हड्डी से श्रीकृष्ण का पाँचजन्य नामक शंखा बना था

    विशेष
    . यह कृष्णचंद्र के गुरु संदीपनाचार्य के पुत्र को चुरा ले गया था। कृष्णचंद्र इसे मारकर गुरु के पुत्र को छुड़ा लाए थे। इसी असुर की हड्डी से 'पाँचजन्य' शंख बना था जिसे भगवान् कृष्णचंद्र बजाया करते थे।

  • राजा सगर के पुत्र का नाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा