पंचनामा

पंचनामा के अर्थ :

पंचनामा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the mutualy written agreement between the contending parties
  • to appoint an arbitrator or a body of arbitrators

पंचनामा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह काग़ज़ जिस पर पंचों का अपना निर्णय या फ़ैसला लिखा हो, एक तरह का सहमति-पत्र, किसी महत्वपूर्ण विषय पर लिए गए निर्णय का लिखित रूप जिस पर पंचों के हस्ताक्षर होते हैं

    उदाहरण
    . सभी पंचों ने पंचनामे पर हस्ताक्षर किए।

  • अपराध के घटना-स्थल पर किसी पुलिस अफ़सर द्वारा प्रमाण तथा जाँच परिणामों की बनाई गई पहली सूची

    उदाहरण
    . पंचनामे में कम से कम दो जाँच अधिकारियों और दो निष्पक्ष गवाहों के हस्ताक्षर होने चाहिए।

  • किसी महत्वपूर्ण विषय पर लिए गए निर्णय का लिखित रूप जिसपर पंचों के हस्ताक्षर होते हैं; एक तरह का सहमति-पत्र

पंचनामा के मैथिली अर्थ

पञ्चनामा

संज्ञा

  • पञ्च मानबाक लिखित प्रमाण

Noun

  • deed of arbitration.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा