panchsuunaa meaning in hindi

पंचसूना

  • स्रोत - संस्कृत

पंचसूना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मनु के अनुसार पाँच प्रकार की हिंसा जो गृहस्थों से गृहकार्य करने में होती है, गृहस्थी के वे पाँच काम जिनके करने में छोटे-छोटे जीवों की हिंसा होती है

    विशेष
    . वे पाँच काम ये हैं—चूल्हा जलाना, आटा आदि पीसना, झाड़ू देना, कूटना और पानी का घड़ा रखना। इन्हें मनु ने चुल्ली, पेषणी, उपस्कर, कंडनी और उद्कुंभ लिखा है। इन्हीं पाँच प्रकार की हिंसाओं के दोषों की निवृत्ति के लिए पंचमहायज्ञों का विधान किया गया है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा