pa.ngat meaning in kannauji
पंगत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पंक्ति, कतार. 2. भोज में एक साथ खाने वालों की पाँत. 3. समाज. 4. भोज
पंगत के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पाँती , पंक्ति
उदाहरण
. बरदंत की पंगति कुंद कली अधराधर पल्लव खोलन की । चपला चमकै घन बीच जगै छबि मोतिन माल अमोलन की । घुँघुराली लटै लटकै मुख ऊपर कुंडल लोल कपोलन की । निवछावर प्रान करे तुलसी बलि जाउँ लला इन बोलन की । - भोज के समय भोजन करनेवालों की पंक्ति , क्रि॰ प्र॰—बैठना , —उठना , —लगना
- भोज , क्रि॰ प्र॰—करना , —लगाना , —होना , —देना
- समाज , सभा
-
जुलाहों के करघे का एक औजार जो दो सरकंडों से बनाया जाता है
विशेष
. इसे कैची की तरह स्थान स्थान पर गाड़ देते हैं । इनके ऊपरी छेदों पर ताने के किनारे के सूत इसलिए फँसा दिए जाते हैं जिसमे ताना फैला रहे ।
पंगत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- देवनागरी लिपि में शब्द के ऊपर की शिरोरेखा; कतार, पंक्ति, रेखा
Noun, Feminine
- head line that joins letters in Davanagari script; line, row, queue.
पंगत के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- पाँत
पंगत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भोजन करने वालों की पंक्ति, पच-पथ्य
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पंक्ति भोजन के लिए बैठे हुए लोगों की कतार, भोज
पंगत के ब्रज अर्थ
पंगति
स्त्रीलिंग
- दे० 'पंक्ति' ; भोज
पंगत के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'पंघत'
पंगत के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पंक्ति, पाँत, कतार, एक साथ भोजन करने वालों की कतार या पंक्ति।
- कतार, हार, भोजन करने को बैठी हुए पंक्ति, पाँत।
पंगत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा