पनही

पनही के अर्थ :

पनही के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जूता

Noun

  • shoe.

पनही के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a shoe, a slipper, rose-water

पनही के हिंदी अर्थ

पनहि

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जूता

    उदाहरण
    . राम लखन सिय बिनुँपग पनही । करि मुनि बेष फिरहि बन बूनहीं । . और जब आपने मन की दुचिताई के भय से पनही कमर में बाँध ली थी उसको देख के पुजारी पंडों ने आपका तिरस्कार किया ।


हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • पना से युक्त, पनावाली, जैसे, पनही भाँग

पनही के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पनही के अवधी अर्थ

पनिही

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जूता, देसी जूती; सं० उपानह

स्त्रीलिंग

  • पानी से भरा (रास्ता); पानी में रहने वाला (साँप)

पनही के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जूता

पनही के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूती, देशी चमड़े के जूते

पनही के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • जूता (मध्ययुगीन शब्द है)

पनही के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • जूता

पनही के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जूता;

Noun, Feminine

  • shoe, footwear.

पनही के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • जूता, खड़ाऊ, पदत्राण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा