पंक

पंक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पंक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कीचड़ , कीच
  • पानी के साथ मिला हुआ पोतने योग्य पदार्थ , लेप

    उदाहरण
    . श्याम अंग चंदन की आभा नागरि केसरि अंग । मलयज पंक कुमकुमा मिलिकै जल जमुना इक रंग ।

  • पाप (को॰)
  • बड़ा परिणाम , घनी राशि (को॰)

पंक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पंक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कीचड़, गंदगी, बदनामी

Noun, Masculine

  • mud, slime, bad name, defamation.

पंक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कीचड़ ; पाप

विशेषण, अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक

  • दे० 'पकवान'
  • पका हुआ

    उदाहरण
    . द्वै पक बिंब बतीस वज्रवान ।

  • अनाज आदि का आग पर रखे जाने से पकना; फल आदि का पकना

पंक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पकि, कादो

Noun

  • mud.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा