पंख

पंख के अर्थ :

पंख के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • वह साधन जिससे चिड़िया, कीड़े आदि हवा में उड़ते हैं, पर, पाँख

पंख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • wing
  • pinion, feather
  • blade

पंख के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्षियों का वह अंग जिनके सहारे वे हवा में उड़ते हैं; डैना; पर

    विशेष
    . बरसात में चींटों, चींटियों तथा और कीड़ों को पर निकलते हैं और वे उड़ उड़कर मर जाते हैं, इससे यह मुहा- वरा बना है ।

    उदाहरण
    . काटेसि पंख परा खग धरनी । . पंख छत्ता परबस परा सूआ के बुधि नाहि । . शिकारी ने तलवार से पक्षी के दोनों पंख काट दिए ।

  • तीर के आगे दोनों और निकला हुआ फल

पंख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पंख से संबंधित मुहावरे

  • पंख जमना

    न रहने का लक्षण उत्पन्न होना, भागने या चल जाने का लक्षण दिखाई पड़ना

पंख के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डैना

पंख के कन्नौजी अर्थ

पर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर, डैना

पंख के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्षी का पर, डैना, पंखा, पंख, 'पांख' पर्याय; लोहार की भट्टी को धौंकने का उपकरण,

पंख के गढ़वाली अर्थ

पंखुड़ी, पंखड़ी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डेना, पक्षी आदि का पर; फूल की पंखुड़ी

Noun, Masculine

  • feather; petal of flower.

पंख के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पतिंगों के झड़े हुये पंख, पक्षियों के डेंने

पंख के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पर , पंख

पंख के मैथिली अर्थ

पङ्ख

संज्ञा

  • पाँखि

Noun

  • wing.

पंख के मालवी अर्थ

  • पंख, पाँख, पक्ष, पंखा, पाँखुड़ी।

अन्य भारतीय भाषाओं में पंख के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खंभ - ਖੰਭ

पर - ਪਰ

गुजराती अर्थ :

पांख - પાંખ

पंख - પંખ

उर्दू अर्थ :

पर - پر

कोंकणी अर्थ :

पांख

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा