pannaa meaning in hindi
पन्ना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पिरोजे की जाति का हरे रंग का एक रत्न जो प्रायः स्लेट और ग्रेनाइट की खानों से निकलता है , मरकत , जमुर्रत
विशेष
. क्रोमियम नामक एक रंगवर्धक तत्व के कारण अन्यसजा- तीय रत्नों की अपेक्षा इसका रंग अधिक गहरा और नेत्राकर्षक होता है । जो पन्ना जितना ही गहरा हरा और आभायुक्त और बेदाग होता है वह उतना ही मूल्यवान समझा जाता है । भूरे अथवा पीलापन या श्यामता लिए हुए टुकड़े अल्प मूल्य समझे जाते हैं । सर्वोत्तम पन्ना दक्षिण अमेरिका की कोलं- बिया रियासत की खानों से निकलता है । भारत की पन्ना रियासत की खानों से भी प्राचीन काल से पन्ना निकलता है । भारतवासी बहुत प्राचीन काल से इसका व्यवहार करते आए हैं । अर्थात् प्राचीन पुस्तकों में मरकत शब्द और उसके पर्याय पाए जाते हैं । फलित ज्योतिष के अनुसार इसके अधिष्ठाता देवता बुध हैं । इसके धारण करने से उनकी कोपशांति होती है । - पुस्तक आदि का का पृष्ठ, वरक, पत्र
- भेड़ों के कान का वह चौड़ा भाग जहाँ का ऊन काटा जाता है
- देशी जूते के एक ऊपरी भाग का नाम जिसे पान भी कहते हैं
- आम आदि का पानक, पना
पन्ना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपन्ना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an emerald, leaf of a book, page, folio
- see पना
पन्ना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मरकत मणि, हरे रंग का एक रत्न, धर पलास्ट करने के समय सिमेंट का लेप
पन्ना के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पृष्ठ
पन्ना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हरे रंग का एक रत्न, कापी या पुस्तक का पृष्ठ, पत्तरा
पन्ना के ब्रज अर्थ
पन्नग
- भुने हुए आम का शरबत
पुल्लिंग
- एक बहुमूल्य रत्न
पन्ना के मगही अर्थ
संज्ञा
- हरे रंग का एक रत्न, मरकत :णि; (सं. पर्ण) पृष्ठ, पेज, कागज के ताव के एक ओर , लंबाई और चौड़ाई, वरक (हि. पना) आम, इमली आदि के गुद्दे की खट्टी-मीठी चटनी, पना
पन्ना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मरकत मणि
- सोनाक एक प्रभेद
- पजेबाक पातर बुकनी जाहिसँ पलस्तर कएल जाइछ
- पोथीक पात
Noun
- emerald.
- a variety of gold.
- fine brickdust used in plastering.
- leaf of book.
पन्ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा