पन्नी

पन्नी के अर्थ :

पन्नी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • धातु का पत्तर ; रंगीन चमकीला, रुपहला कागज

पन्नी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a fine metallic leaf
  • tin-foil, gold or silver plated multi-coloured paper
  • a thin transparent material used in wrapping
  • a foil of any metal (usu. tin), tinsel
  • a ball of sweetmeat made of rice, sugar and butter
  • a kind of grass used for thatching

पन्नी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक भोज्य पदार्थ

    उदाहरण
    . पन्नी पूप पटकरी पापर पाक पिराक पनारी जी ।

  • रांगे या पीतल के कागज की तरह पतले पत्तर जिन्हें सौंदर्य और शोभा के लिये छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर अन्य वस्तुओं पर चिपकाते है
  • वह कागज या चमड़ा जिसपर सोने या चाँदी का लेप किया हुआ रहता है , सोने या चाँदी के पानी में रँगा हुआ कागज या चमड़ा , सुनहला या रुपहला कागज, रंगीन चमकीला कागज़

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बारुद की एक तौल जो आध सेर के बराबर होती है

    उदाहरण
    . तफन तोप खानैं पुनि भूपा । गए लेख युग तोय अनूपा । रहै अठोरै पन्नी केरी । तिनहि सराहत भी नृप ढेरी ।

  • एक लंबी घास जिसे प्रायः छप्पर छाने के काम में लाते हैं

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पठानों की एक जाति

पन्नी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रांगे या पीतल के बहुत पतले-पत्र सुनहला या रूपहला कागज या प्लास्टिक

पन्नी के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • चमकदार अबरक का टुकड़ा

पन्नी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतला कागज, पतले कागज की थैलियां

Noun, Feminine

  • soft thin paper used as a wrapper for packing, small bags of thin paper.

पन्नी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमकीला व चिकना एक विशेष किस्म का कागज

पन्नी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चमकदार कागज अथवा कागज जैसी वस्तु की परत; रांगा, पीतल आदि का पीटकर बनाई गई पतली परत, तबक

पन्नी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धातु आदिक अति मेही, चमकदार पत्तर
  • लाहक चूड़ि बनएबामे राङक अस्तर

Noun

  • fine sheet of metal or anything lustrous.
  • a layer of lead in manufacturing lac bangles.

पन्नी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • राँगे या पीतल का पतला चीरा हुआ महीन झिल्लीदार पतरा, विवाहिता।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा