पपैया

पपैया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पपैया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सीटी
  • वह सीटी जिसे लड़के आम की अंकुरित गुठली को घिसकर बनाते हैं
  • आम का नया पौधा, अमोला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पपीहा'

    उदाहरण
    . अति विचित्र कियो साज तो सो रँग रहेगो आज । दादुर, मोर, पपैया बोलत फूले फूल द्रुम वाग ।

पपैया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अमोला, आम का एक नया पौधा

पपैया के कन्नौजी अर्थ

पपिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सीटी. 2. आम के छोटे पौधे के नीचे लगी गुठली को घिसकर बनाई जाने वाली एक प्रकार की सीटी 3. ढेबा का घोड़ा. ( आ०)

पपैया के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देसी आम की अंकुरित गुठली को घिसकर बनाई जाने वाली सीटी ; पपीहा

    उदाहरण
    . दादुर मोर पपैया बोलत ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा