पपड़ी

पपड़ी के अर्थ :

पपड़ी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पापड़, रोटी की ऊपरी परत
  • ज़मीन की ऊपरी पतली परत

पपड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a thin crust, incrustation/encrustation, scurf, scale, scab
  • flake
  • thin cakes of wheat, gram, etc

पपड़ी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु की ऊपरी परत जो तरी या चिकनाई के अभाव के कारण कड़ी और सिकुड़कर जगह-जगह से चिटक गई हो और नीचे की सरस और स्निग्ध तह से अलग मालूम होती हो, ऊपर की सूखी और सिकुड़ी हुई परत

    विशेष
    . वृक्ष की छाल के अतिरिक्त मिट्टी या कीचड़ की परत और ओठ के लिए अधिकतर बोलते हैं।

  • घाव के ऊपर मवाद के सूख जाने से बना हुआ आवरण या परत, खुरंड
  • बेसन और शक्कर से बनी एक प्रकार की मिठाई, सोहन पपड़ी या अन्य कोई मिठाई जिसकी तह जमाई गई हो
  • छोटा पपड़, आया या बेसन आदि का नमकीन और पकाया हुआ खाद्य
  • वृक्ष की छाल की ऊपरी परत जिसमें सूखने और चिटकने के कारण जगह जगह दरारों सी पड़ी हों, बना या घड़ा, त्वचा

पपड़ी से संबंधित मुहावरे

  • पपड़ी छोड़ना

    मिट्टी की तह का सूख और सिकुड़कर चिटक जाना, पपड़ी पड़ना

पपड़ी के अंगिका अर्थ

पपड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु के उपर की परत जा सूखकर कड़ी हो गई हो, एक प्रकार की मिठाई

पपड़ी के कुमाउँनी अर्थ

पपड़ि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेसन में शक्कर डालकर पतली से बनाई जाने वाली पट्टी, किसी वस्तु की वह ऊपरी परत जो उसके बहुत अधिक सूख जाने से चिपक कर अलग-सी हो गयी हो
  • घाव का खुरंड
  • पत्तर के रूप में जमाई गयी मिठाई

पपड़ी के गढ़वाली अर्थ

पपड़ि, पापड़ि

  • सूखकर या सिकुड़ने से जगह-जगह चिटकी हुई पतली परत

  • thin dried crust, scab,scale.

पपड़ी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पपरा का अल्पा, बेसन की एक प्रसिद्ध मिठाई, सनपापड़ी

पपड़ी के मैथिली अर्थ

लघुत्ववाचक

  • पपड़ा का स्त्रीलिंग, विशेष कए भीजल माटिक सुखएलापर अलगल तह

Diminutive

  • encrustment, scales formed by drying up of wet earth.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा