pap.Dii meaning in bagheli
पपड़ी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पापड़, रोटी की ऊपरी परत
- ज़मीन की ऊपरी पतली परत
पपड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a thin crust, incrustation/encrustation, scurf, scale, scab
- flake
- thin cakes of wheat, gram, etc
पपड़ी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
किसी वस्तु की ऊपरी परत जो तरी या चिकनाई के अभाव के कारण कड़ी और सिकुड़कर जगह-जगह से चिटक गई हो और नीचे की सरस और स्निग्ध तह से अलग मालूम होती हो, ऊपर की सूखी और सिकुड़ी हुई परत
विशेष
. वृक्ष की छाल के अतिरिक्त मिट्टी या कीचड़ की परत और ओठ के लिए अधिकतर बोलते हैं। - घाव के ऊपर मवाद के सूख जाने से बना हुआ आवरण या परत, खुरंड
- बेसन और शक्कर से बनी एक प्रकार की मिठाई, सोहन पपड़ी या अन्य कोई मिठाई जिसकी तह जमाई गई हो
- छोटा पपड़, आया या बेसन आदि का नमकीन और पकाया हुआ खाद्य
- वृक्ष की छाल की ऊपरी परत जिसमें सूखने और चिटकने के कारण जगह जगह दरारों सी पड़ी हों, बना या घड़ा, त्वचा
पपड़ी से संबंधित मुहावरे
पपड़ी के अंगिका अर्थ
पपड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी वस्तु के उपर की परत जा सूखकर कड़ी हो गई हो, एक प्रकार की मिठाई
पपड़ी के कुमाउँनी अर्थ
पपड़ि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बेसन में शक्कर डालकर पतली से बनाई जाने वाली पट्टी, किसी वस्तु की वह ऊपरी परत जो उसके बहुत अधिक सूख जाने से चिपक कर अलग-सी हो गयी हो
- घाव का खुरंड
- पत्तर के रूप में जमाई गयी मिठाई
पपड़ी के गढ़वाली अर्थ
पपड़ि, पापड़ि
- सूखकर या सिकुड़ने से जगह-जगह चिटकी हुई पतली परत
- thin dried crust, scab,scale.
पपड़ी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- पपरा का अल्पा, बेसन की एक प्रसिद्ध मिठाई, सनपापड़ी
पपड़ी के मैथिली अर्थ
लघुत्ववाचक
- पपड़ा का स्त्रीलिंग, विशेष कए भीजल माटिक सुखएलापर अलगल तह
Diminutive
- encrustment, scales formed by drying up of wet earth.
पपड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा