पपरी

पपरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पपरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतली, पापड़

    उदाहरण
    . पुलिंग 'पपरा।

पपरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पौधा जिसकी जड़ दवा के काम में आती है
  • दे॰ 'पपड़ी'

पपरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतला पापड़ जैसा मिट्टी, दीवार या खेत आदि के ऊपर निकला भाग

पपरी के कन्नौजी अर्थ

पपड़ी

विशेषण

  • सूखकर ऐंठी हुई ऊपरी परत. 2. घाव का खुरंट. 3. वृक्ष की सूखकर छिटकी हुई छाल पर

पपरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पपरी;

    उदाहरण
    . पानी के बिना खेत में पपरी पर गइल।

Noun, Feminine

  • crust, crustation, flake.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा