पराई

पराई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पराई के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दूसरे की,

    उदाहरण
    . उदा. पराई उरिया सेबो-दूसरों के सहारे रहना,

पराई के हिंदी अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अन्य की, दूसरे

    उदाहरण
    . तोहि कौन मति रावन आई । आजु कालि दिन चारि पाँच में लंका होत पराई । . बिनु जोबन भइ आस पराई । कहा सो पूत खंभ होय आई ।

  • जो आत्मीय न हो, दूसरा, विराना

    उदाहरण
    . मैन फिर लिखवाया कि तूँ आ जा, घर में बसना ठीक है । पराई जगह के पैर नहीं होते ।

पराई के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • दूसरे की

पराई के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • दूसरे की

पराई के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • दूसरे की

Adjective

  • of other,belonging to somebody else.

पराई के ब्रज अर्थ

पराए

विशेषण

  • दूसरे की, अन्य व्यक्ति की

    उदाहरण
    . कोऊ पीर पराई न जानत है ।

पराई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ईटा, खपड़ा, बरतन, चूल्हा, कोठी आदि बनाने की क्रिया; छीलने के लिए ईख की फसल को काट कर गिराने का काम, पारने की मजदूरी, शुल्क अथवा उपहार

पराई के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दूसरे की, अन्य की।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा