paraaii meaning in malvi
पराई के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- दूसरे की, अन्य की।
पराई के हिंदी अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
-
अन्य की, दूसरे
उदाहरण
. तोहि कौन मति रावन आई । आजु कालि दिन चारि पाँच में लंका होत पराई । . बिनु जोबन भइ आस पराई । कहा सो पूत खंभ होय आई । -
जो आत्मीय न हो, दूसरा, विराना
उदाहरण
. मैन फिर लिखवाया कि तूँ आ जा, घर में बसना ठीक है । पराई जगह के पैर नहीं होते ।
पराई के अंगिका अर्थ
विशेषण
- दूसरे की
पराई के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- दूसरे की
पराई के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- दूसरे की
Adjective
- of other,belonging to somebody else.
पराई के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
-
दूसरे की,
उदाहरण
. उदा. पराई उरिया सेबो-दूसरों के सहारे रहना,
पराई के ब्रज अर्थ
पराए
विशेषण
-
दूसरे की, अन्य व्यक्ति की
उदाहरण
. कोऊ पीर पराई न जानत है ।
पराई के मगही अर्थ
संज्ञा
- ईटा, खपड़ा, बरतन, चूल्हा, कोठी आदि बनाने की क्रिया; छीलने के लिए ईख की फसल को काट कर गिराने का काम, पारने की मजदूरी, शुल्क अथवा उपहार
पराई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा